फरमाइशी नवरात्रि भजन🚩तेरा दरबार लगाया मां चली आओ तुझे मैंने पुकारा मां आनंद छाया है🤩

 

तुझे मैंने पुकारा मां चली आओ चली आओ , तेरा दरबार लगाया मां चली आओ चली आओ......

तेरे भक्तों ने ओ मैया तेरा दरबार लगाया है , बड़े अरमान से मैया तेरा आसन बिछाया है‌, करो अरमान पूरे मां चली आओ चली आओ तुझे मैंने पुकारा मां चली आओ चली आओ.....

तेरे भक्तों ने ओ मैया पूजा का थाल लगाया है , जलाई ज्योति है मैया कलश प्यारा सजाया है , बुझे न दीप मेरे मन का चली आओ चली आओ तुझे मैंने पुकारा मां चली आओ चली आओ..... 

उठा है दर्द सीने में सहा जाता नहीं अब मां , मिटा दो दर्द आकर मां चली आओ चली आओ तुझे मैंने पुकारा मां चली आओ चली आओ..... 




Share:

Related Posts:

No comments:

Post a Comment