मेरे सिर पे तुम्हारा हाथ है फिर क्यों घबराऊं मैं चाहें लाख गिरा ले दुनिया लेकिन गिर न पांव मैं.....
महामाया योग माया मां तूने नाम धराया , हर मुश्किल में मेरी मैया तूने मेरा साथ निभाया , ओ करुणा मयी जगदंबे तुझे समझ ना पाऊं मैं चाहें लाख गिरा ले दुनिया लेकिन गिर ना पाऊं मैं....
एक सच्चा है तेरा द्वारा झूठा है सब संसारा , यहां कदम कदम पे मैया माया ने पैर पसारा , ओ बिगड़ी बनाने वाली तेरी महिमा गाऊं मैं चाहें लाख गिरा ले दुनिया लेकिन गिर ना पाऊं मैं......
जब देव रहे घबराए दैत्यों ने करी चढ़ाई , तूने रूप धरा काली का देवों ने करी सहाई , दैत्यों को मारने वाली तेरी ज्योति जलाऊं मैं चाहें लाख गिरा ले दुनिया लेकिन गिर ना पाऊं मैं.....
जो तेरी शरण में आता मुश्किल से नहीं घबराता , जो तेरी महिमा गाता ओ पार उतर ही जाता , मेरी इष्ट देव महामाया तेरी महिमा गाऊं मैं चाहे लाख गिरा ले दुनिया लेकिन गिर ना पाऊं मैं.....
No comments:
Post a Comment