एक बार मां आ जाओ तेरा मेरा क्या रिश्ता जरा ये तो बता जाओ......
मैया टीका पहनाया मैंने , बिंदिया लगाई किसने जरा ये तो बता जाओ.....
मैया झुमके पहनाये मैंने , नथनी पहनाई किसने जरा ये तो बता जाओ.....
मैया हरवा पहनाया मैंने , माला पहनाई किसने जरा ये तो बता जाओ.....
मैया चूड़ी पहनाई मैंने , मेहंदी लगाई किसने जरा ये तो बता जाओ.....
मैया लहंगा पहनाया मैंने , चुनरी उड़ाई किसने जरा ये तो बता जाओ.....
मैया पायल पहनाई मैंने , महावर लगाई किसने जरा ये तो बता जाओ......
मैया हलवा बनाया मैंने , मैया पूड़ी बनाई मैंने , भोग लगाया किसने जरा ये तो बता जाओ......
No comments:
Post a Comment