मीरा कर रही अमर अपनो नाम साधु संतन में.....
ससुर जी तो यूं उठ बोले कैसे जाएगी सत्संग में सासू जी तो यूं उठ बोली कैसे जाएगी सत्संग में यासे रोटी लेव करवाए कैसे जाएगी सत्संग में रोटी कर रहे मदन गोपाल मीरा चली सत्संग में.....
जेठ जी तो यूं उठ बोले कैसे जाएगी सत्संग में जेठानी तो यूं उठ बोली कैसे जाएगी सत्संग में यासे पानी लेव भरवाए कैसे जाएगी सत्संग में पानी भर रहे मदन गोपाल मीरा चली सत्संग में.....
देवर जी तो यूं उठ बोले कैसे जाएगी सत्संग में देवरानी तो यूं उठ बोली कैसे जाएगी सत्संग में यासे कपड़ा लेव धुलवाए कैसे जाएगी सत्संग में कपड़ा धोए रहे मदन गोपाल मीरा चली सत्संग में....
नंदोई तो यूं उठ बोले कैसे जाएगी सत्संग में नंद बायसा यूं उठ बोली कैसे जाएगी सत्संग में यासे बर्तन लेव धुलवाए कैसे जाएगी सत्संग में बर्तन धोए रहे मदन गोपाल मीरा चली सत्संग में......
No comments:
Post a Comment