नवरात्रि भजन मस्त डांस🚩बिन मांगे सब मिल जाता है जब भवन में आऊं मैया के खूब रौनक कीर्तन में💃

 

बिन मांगे सब मिल जाता है जब भवन में आऊं मैया के..... 

मैया की ज्योति निराली है , करती सबकी रखवाली है घर जगमग सब हो जाता है जब भवन में आऊं मैया के…...

मैया का भवन निराला है , पहरे पे शेर मतवाला है खाली दामन भर जाता है जब भवन में आऊं मैया के..... 

मैया का रूप जो निखरा है , जैसे चांद जमीन पे उतरा है मन फूलों सा खिल जाता है जब भवन में आऊं मैया के..... 

मैया की महिमा न्यारी है , वो करतीं शेर सवारी है गोदी का लाल मिल जाता है जब भवन में आऊं मैया के..... 




Share:

No comments:

Post a Comment