राणा जी तेरी एक ना मानूंगी रोज सत्संग में जाऊंगी....
वहां पर ब्रह्मा जी आएंगे वहां पर विष्णु जी आएंगे, भोले जी के दर्शन पाऊंगी रोज सत्संग में जाऊंगी....
मीरा तुम कैसे जाओगी रास्ते में तेरे ससुर जी मिल जाएंगे , ससुर जी से पर्दा कर लूंगी रोज सत्संग में जाऊंगी.....
वहां पर श्री राम जी आएंगे वहां पे हनुमान जी आएंगे सिया जी के दर्शन कर लूंगी रोज सत्संग में जाऊंगी....
मीरा तुम कैसे जाओगी रास्ते में तेरे जेठ जी मिल जाएंगे, जेठ से आज्ञा ले लूंगी रोज सत्संग में जाऊंगी.....
वहां पर राधा जी आएंगी वहां पर रुक्मणी जी आएंगी , कन्हैया के दर्शन कर लूंगी रोज सत्संग में जाऊंगी....
मीरा तुम कैसे जाओगी वहां पर तेरे देवर मिल जाएंगे , देवर को संग ले जाऊंगी रोज सत्संग में जाऊंगी....
No comments:
Post a Comment