रामजी की निकली सवारी घर घर में मन रही दिवाली.....
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता चरणों में हनुमत पुजारी घर घर में मन रही दीवाली.....
ब्रह्मा जी आए संग विष्णु भी आए , आ गए डमरू धारी घर घर में मन रही दीवाली.....
कान्हा भी आए संग दाऊ भी आए , बज रही मुरलिया प्यारी घर घर में मन रही दीवाली.....
संत भी आए और संगत भी आई , नैनों से अपने वो दर्शन भी पाये , देख रही दुनिया सारी घर घर में मन रही दीवाली.....
No comments:
Post a Comment