गौरा देदे मेरा डमरू मैं अयोध्या नगरी जाना , मैं अयोध्या नगरी जाना मैंने राम के दर्शन पाना गौरा देदे मेरा डमरू मैं अयोध्या नगरी जाना.....
सिर पे मुकुट मैं लगा नहीं सकता , मैंने गंगा बहा के जाना मैंने डम डमरू बजाना गौरा देदे मेरा डमरू......
पैंट कोट मैं पहन नहीं सकता , मैंने बाघाम्बर में जाना मैंने डम डम डमरू बजाना गौरा देदे मेरा डमरू.....
मोटर गाड़ी से मैं जा नहीं सकता , मैंने नंदी सवारी जाना मैंने डम डमरू बजाना गौरा देदे मेरा डमरू....
क्रीम पाउडर मैं लगा नहीं सकता , मैंने अंग भभूति लगाना मैंने डम डमरू बजाना गौरा देदे मेरा डमरू.....
लड्डू पेड़ा मैं खा नहीं सकता, मैंने भंगिया पी के जाना मैंने डम डमरू बजाना गौरा देदे मेरा डमरू.......
No comments:
Post a Comment