मेरी बिगड़ी बनादो मां तेरी शरण में आई हूं आंचल में छुपा लो मां आनंद आयेगा सुनिए🤩

 

मेरी बिगड़ी बना दो मां तेरी शरण में आई हूं आंचल में छुपा लो मां.....

जग घोर अंधेरा है , मुझे कुछ ना दिखाई दे एक तेरा सहारा है मेरी बिगड़ी बना दो मां..... 

अपनों ने मां ठुकराया अब जाऊं कहां जाऊं एक तेरा ही द्वारा है मेरी बिगड़ी बना दो मां...... 

ममता मयी रूप तेरा , तेरी एक झलक से मां महके जीवन मेरा मेरी बिगड़ी बना दो मां..... 

मेरी झोली खाली है , अपने प्यार से भर दो मां यह बेटी तुम्हारी है मेरी बिगड़ी बना दो मां..... 




Share:

No comments:

Post a Comment