मजेदार भजन🔱सबके दूल्हे हमने देखे टाई लगाके आते हैं तेरा दूल्हा पार्वती नाग लपेटे आया सुनिए🔱

 

ऐरी गौरा पार्वती तेरा दूल्हा सबसे न्यारा है.....

सबके दूल्हे हमने देखे मुकुट लगा के आते हैं , तेरा दूल्हा पार्वती जूड़ा बांध के आया है ऐरी गौरा पार्वती..... 

सबके दूल्हे हमने देखे तिलक लगा के आते हैं , तेरा दूल्हा हमने देखा चंदा सजा के आया है ऐरी गौरा पार्वती.... 

सबके दूल्हे हमने देखे टाई लगा के आते हैं , तेरा दूल्हा हमने देखा नाग पहन के आया है ऐरी गौरा पार्वती.... 

सबके दूल्हे हमने देखे सूट पहन के आते हैं , तेरा दूल्हा हमने देखा बाघाम्बर में आया है ऐरी गौरा पार्वती.... 

सबके दूल्हे हमने देखे मोटर गाड़ी से आते हैं , तेरा दूल्हा हमने देखा नंदी सवारी आया है ऐरी गौरा पार्वती..... 

सबके दूल्हे हमने देखे बैड बाराती लाते हैं , तेरा दूल्हा हमने देखा भूत प्रेत को लाया है ऐरी गौरा पार्वती.... 

सबके दूल्हे हमने देखे घड़ियां पहन के आते हैं , तेरा दूल्हा हमने देखा डमरू बजाते आया है ऐरी गोरा पार्वती.... 

सबके दूल्हे हमने देखी हनीमून पे जाते हैं , तेरा दूल्हा पार्वती सिर पे मून लगाया है ऐरी गौरा पार्वती..... 




Share:

No comments:

Post a Comment