जुग जुग जिए हरियाला बन्ना पीली पगड़िया वाला....
तेरा मुखड़ा है गोरा गोरा मुखड़े पर तिल है काला बन्ना पीली पगड़िया वाला....
तेरे माथे पे चंदन का टीका गले मोतियों की सोहे माला बन्ना पीली पगड़िया वाला....
बन्ना चला है घोड़ी चढ़ के बन्ना का भेष निराला बन्ना पीली पगड़िया वाला....
तेरी आंखों में बन्नी बसी है बन्नी ने जादू डाला बन्ना पीली पगड़िया वाला....
तेरे आंगन में बाजे बधाई खुशियों ने डेरा डाला बन्ना पीली पगड़िया वाला....
No comments:
Post a Comment