गणपति जी आए भवनवां में बाज रही ढोलक आंगनवां में....
गणपति की सुनके ब्रह्मा जी आए , ब्रह्मा जी आए संग ब्राह्मणी मां लाए वेद सुनाएं भवनवां में बाज रही ढोलक आंगनवा में......
गणपति की सुनके विष्णु जी आए , विष्णु जी आए संग लक्ष्मी मैया लाए शंख बजाएं भवनवां में बाज रही ढोलक आंगनवां में....
गणपति की सुनके भोले जी आए , भोले जी आए संग में गौरा मैया लाए डमरू बजाएं भवनवां में बाज रही ढोलक आंगनवा में....
गणपति की सुनके राम जी आए , राम जी आए संग में सीता मैया लाए रामायण होवे भवनवां में बाज रही ढोलक आंगनवां में....
गणपति की सुनके कान्हा जी आए , कान्हा जी आए संग में राधा रानी लाए मुरली बजाएं भवनवां में बाज रही ढोलक आंगनवां में....
No comments:
Post a Comment