मनोहर सावन भजन♥️सारी दुनिया में सबसे निराला मेरा भोला है डमरू वाला सुनके झूम उठोगे मस्त भजन🤩

 

 

सारी दुनिया में सबसे निराला मेरा भोला है डमरू वाला सब देवों में देव निराला मेरा भोला है डमरू वाला.....

जन्मदाता यही है विधाता यही दीन दुखियों की बिगड़ी बनाता यही खोल देता है किस्मत का ताला मेरा भोला है डमरू वाला सारी दुनिया में सबसे निराला मेरा भोला है डमरू वाला..... 

सच्चा दरबार है भरता भंडार है दीन दुखियों की सुनता ये अरदास है शिव शंकर बड़ा दिलवाला मेरा भोला है डमरू वाला सारी दुनिया में सबसे निराला मेरा भोला है डमरू वाला..... 

भोला भंडारी है यह त्रिपुरारी है हम सबका यह पालन हारी है यह दुनिया का है रखवाला मेरा भोला है डमरू वाला सारी दुनिया में सबसे निराला मेरा भोला है डमरू वाला..... 




Share:

No comments:

Post a Comment