कृष्ण छटी का गजब बधाई गीत🥰छटी है नंदलाला की बधाई हो बधाई हो आनंद ही आनंद बरस रहा कीर्तन में💃

 

 

छठी है नंदलाला की बधाई हो बधाई हो...... 

मुकुट है मोर पंखों का गले में माल शोभित है , मुरलिया हाथों में सोहे बधाई हो बधाई हो छठी है नंदलाला की बधाई हो बधाई हो..... 

झंगुलिया पीली तन पर है लगी गोटा किनारी है , लिए हैं झुनझुना कर में बधाई हो बधाई हो छठी है नंदलाला की बधाई हो बधाई हो..... 

यशोदा भाग्य की तेरे करे अब को बढ़ाई है , वो सारे विश्व का स्वामी बधाई हो बधाई हो छठी है नंदलाल की बधाई हो बधाई हो..... 




Share:

No comments:

Post a Comment