श्याम बड़े छलिया हो दर्श कब दिखाओगे मथुरा में जाकर तुम हमें भूल जाओगे......
ग्वाल बाल की याद जब श्याम तुमको आएगी माखन चुराने को किसको बुलाओगे श्याम बड़े छलिया हो.....
मैया की याद जब श्याम तुमको आएगी मैया मैया कह करके किसको बुलाओगे श्याम बड़े छलिया हो.....
राधा की याद जब श्याम तुमको आएगी राधा के आंसुओं में खुद ही भींग जाओगे श्याम बड़े छलिया हो.....
No comments:
Post a Comment