जागो जागो भोले बाबा तुम्हें जगाने आए सवेरा हो गया है भक्त तुम्हारे दर पे आए तेरी महिमा गाएं सवेरा हो गया है......
सूरज जगाएं तुमको चंदा जगाएं भोलेनाथ को , चमचम करते तारे जगाएं जागो भोले बाबा सवेरा हो गया है......
गंगा जगाएं तुमको जमुना जगाएं भोलेनाथ को , सरयू मैया लें हिलोरें जागो भोले बाबा सवेरा हो गया है.....
ब्रह्मा जगाएं तुमको विष्णु जगाएं भोलेनाथ को , लक्ष्मी मैया ताली बजाएं जागो भोले बाबा सवेरा हो गया है.....
धरती जगाएं तुमको अंबर जगाएं भोलेनाथ को , देव ऋषि मुनि स्तुति गाएं जागो भोले बाबा सवेरा हो गया है.....
No comments:
Post a Comment