धमाकेदार शिव विवाह भजन डांस💃गौरा को ब्याहन चल दियो रे मेरा भोला भंडारी आनंद बरस रहा है🤩

 

 

गौरा को ब्याहने चल दियो रे मेरा भोला भंडारी..... 

हंस चढ़े ब्रह्मा जी आए गरुण चढ़े विष्णु जी आए कृष्ण भी बंशी बजाए रहे रे मेरा भोला भंडारी गौरा को ब्याहने चल दियो रे मेरा भोला भंडारी......

नौ करोड़ जोगणियां आईं शक्ति पीठों से देवियाँ आईं सिंह पे दुर्गा आई गईं रे मेरा भोला भंडारी गौरा को ब्याहने चल दियो रे मेरा भोला भंडारी.....

मँगल शनि चँदा सूरज भी आए अपनी अपनी देवियों को लाए अरे भूत प्रेत नचाए गयो रे मेरा भोला भंडारी गौरा को ब्याहने चल दियो रे मेरा भोला भंडारी.....

हाथी शेर गरजते आए शिव शँकर के मन को भाए अरे सब को मस्त बनाए गयो रे मेरा भोला भंडारी गौरा को ब्याहने चल दियो रे मेरा भोला भंडारी..... 




Share:

No comments:

Post a Comment