जोरदार सावन भजन🌿सूना है मेरा घर द्वार भोले मेरे घर आजा भरदे मेरे भंडार भोले मेरे घर आजा🌿

 

 

सुना है मेरा घर द्वार भोले मेरे घर आजा , दर्शन दिखा जा एक बार भोले मेरे घर आजा...... 

तुझको सुननी तुझको बतानी भोले अपने दिल की कहानी भर दे मेरे भी भंडार भोले मेरे घर जा आजा.... 

तुझको भजूं मैं शाम सवेरे मुझको खुशियां भर भर दे दे मिल जाए मुझे भी करार भोले मेरे घर आजा..... 

राहों में मैंने पलकें बिछाईं मेघा बरसे घटा है छाई किस्मत को मेरी दे संवार भोले मेरे घर आजा..... 

बिन तेरे एक पल ना भावे भोले तेरी याद सतावे हर पल करूं मैं इंतजार भोले मेरे घर आजा सूना है मेरा घर द्वार भोले मेरे घर आजा..... 




Share:

No comments:

Post a Comment