जोरदार सावन भजन🌿शिव शंकर भोलेनाथ हो नाथ मत दीजो रोग बुढ़ापे में आनंद आएगा पूरा जरूर सुनें🌹

 

 

शिव शंकर भोलेनाथ हो नाथ मत दीजो रोग बुढ़ापे में....

बेटा दीजो तो ऐसो दीजो,जामें श्रवण जैसो ज्ञान मत दीजो रोग बुढ़ापे में,शिव शंकर भोलेनाथ हो नाथ मत दीजो रोग बुढ़ापे में.....

बहू दीजो तो ऐसी दीजो, जोहो सीता जैसी नारि मत दीजो रोग बुढ़ापे में,शिव शंकर भोलेनाथ हो नाथ मत दीजो रोग बुढ़ापे में....

बेटी दीजो तो ऐसी दीजो जामें मीरा जैसो ज्ञान मत दीजो रोग बुढ़ापे में ,शिव शंकर भोलेनाथ हो नाथ मत दीजो रोग बुढ़ापे में....

पोता दीजो तो ऐसो दीजो,जामें कान्हा जैसो ज्ञान मत दीजो रोग बुढ़ापे में,शिव शंकर भोलेनाथ हो नाथ मत दीजो रोग बुढ़ापे में....

पोती दीजो तो ऐसी दीजो,जिसका देवी जैसा रूप मत दीजो रोग बुढ़ापे में,शिव शंकर भोलेनाथ हो नाथ मत दीजो रोग बुढ़ापे में.....

बुढ़ापा दीजो तो ऐसो दीजो,तेरा भजन करूं दिन रात मत दीजो रोग बुढ़ापे में..... 




Share:

No comments:

Post a Comment