ज्येष्ठ मास विशेष भजन💃हो रही जय जयकार राम तेरे मंदिर में भक्तों की लगी कतार खूब रौनक लगी❤️

 

हो रही जय जयकार राम तेरे मंदिर में , भक्तों की लगी है कतार राम तेरे मंदिर में....

राम तेरे मंदिर में ब्रह्मा जी आए संग में ब्राह्मणी को लाए वेदों का होवे पाठ राम तेरे मंदिर में.... 

राम तेरे मंदिर में विष्णु जी आए संग में लक्ष्मी मैया लाए शंख बजे दिन रात राम तेरे मंदिर में.... 

राम तेरे मंदिर में भोले जी आए संग में गौरा मैया लाए डमरू बजे दिन रात राम तेरे मंदिर में.... 

राम तेरे मंदिर में कान्हा जी आए संग में राधा रानी लाए मुरली बजे दिन रात राम तेरे मंदिर में.... 

राम तेरे मंदिर में हनुमत जी आए संग में अंजनी मैया लाए राम राम होवे दिन रात राम तेरे मंदिर में.... 

राम तेरे मंदिर में ऋषि मुनि आए संग में वो भक्तों को लाए भजन करें दिन रात राम तेरे मंदिर में..... 




Share:

No comments:

Post a Comment