दीवाने हो गए मस्ताने हो गए हम तो राम नाम के दीवाने हो गए.....
यही नाम भोले ने गाया वो तो समाधि में लीन हो गए हम तो राम नाम के दीवाने हो गए....
यही नाम अहिल्या ने गाया चरणों की रज से वो नारी बन गई हम तो राम नाम के दीवाने हो गए.....
यही नाम शबरी ने गाया टूटी झोपड़िया में राम आ गये हम तो राम नाम के दीवाने हो गए....
यही नाम के केवट ने गाया चरणामृत पीकर मगन हो गए हम तो राम नाम के दीवाने हो गए.....
यही नाम संत कबीर ने गाया उनके नाम हरदम अमर हो गए हम तो राम नाम के दीवाने हो गए....
No comments:
Post a Comment