कमाल भजन व डांस❤️ऐसी कृपा कृपा राम मेरे हर जन्म में रहूं साथ तेरे मेरी नैया भंवर में फंसी❤️

 

 

ऐसी कृपा करो राम मेरे हर जन्म में रहूं साथ तेरे....

चाहें कोई जन्म मुझको देना ,मौका सेवा का मुझको ही देना, रहूं चरण कमल में मैं तेरे हर जन्म में रहूं साथ तेरे ऐसी कृपा करो राम मेरे हर जन्म में रहूं साथ तेरे......

मैंने अपने परायों को छोड़ा, और नाता तेरे संग जोड़ा,मेरी विनती सुनो नाथ मेरे हर जन्म में रहूं साथ तेरे ऐसी कृपा करो राम मेरे, हर जन्म में रहू साथ तेरे....

मेरी नैया भंवर में फंसी है ,जिसका कोई खिबैया नहीं है ,मेरे माझी बनो राम मेरे हर जन्म में रहूं साथ तेरे ऐसी कृपा करो राम मेरे हर जन्म में रहूं साथ तेरे.... 




Share:

No comments:

Post a Comment