होके शेर सवार मैया मेरी आई रे भवन में.....
एक हाथ मैया गदा लिए हैं दूजे में तलवार मैया मेरी आई रे भवन में होके शेर सवार मैया मेरी आई रे भवन में.....
तीजे हाथ मैया शंख लिए हैं चौथे में त्रिशूल मैया मेरी आईं रे भवन में होके शेर सवार मैया मेरी आईं रे भवन में....
पांचवें हाथ मैया धनुष बिराजे छठवें में कृपाण मैया मेरी आई रे भवन में होके शेर सवार मैया मेरी आई रे भवन में....
सांतवे हाथ मैया फूल बिराजे आंठवे में आशीर्वाद मैया मेरी आईं रे भवन में होके शेर सवार मैया मेरी आई रे भवन में.....
लाल लाल चोला मैया अंग बिराजे सिर पे चुनरी लाल मैया मेरी आई रे भवन में होके शेर सवार मैया मेरी आई रे भवन में....
No comments:
Post a Comment