हनुमान भजन दिल खुश कर देगा🌹लेके हाथों में खड़ताल जपते रहते राम राम छमछम नाचे रे वीर हनुमान🌹

 

 लेके हाथों में खड़ताल जपते रहते राम राम,छम छम नाचे जी नाचे देखो वीर हनुमान…..

सीने में जिनके राम समाए, राम बिना इन्हें कुछ ना सुहाए, इनकी भक्ति है अपार, इनकी महिमा अपरम्पार छम छम नाचे जी नाचे देखो वीर हनुमान हो लेके हाथों में खड़ताल.....

राम सिया के हनुमत प्यारे, माँ अंजनी के हैं राज दुलारे, हनुमत करते उनके काम जो भी रटते राम राम छम छम नाचे जी नाचे देखो वीर हनुमान हो लेके हाथों में खड़ताल.....

हनुमत तुमको नमन है मेरा, भक्तों का है ये जीवन तेरा ,हमको पूरा है विश्वास हरदम रहते सबके साथ छम छम नाचे जी नाचे देखो वीर हनुमान हो लेके हाथों में खड़ताल..... 

 


 

Share:

No comments:

Post a Comment