मां भजन दिल छू लेगा🚩मेरे अंगना के भाग्य आज खुल जाएंगे मैया आएंगी मैं गंगाजल से कलशा भराऊंगी🚩

 

 

मेरे अंगना में खुशियां बहार आएगी मैया आएंगी , मैया आएंगी आएंगी मैया आएंगी मेरे झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे मैया आएंगी..... 

मैया आएंगी तो अंगना सजाऊंगी चंदन चौकी पे मां को बिठाऊंगी मेरे नैनों को दर्शन करा जाएगी मैया आएंगी....

 गंगाजल से मैं कलश भराऊंगी मैया रानी को मलमल नहलाऊंगी गंगा मैया मेरे अंगना में‌ बह जाएंगी मैया आएंगी....

 लाल चुनरी मैं मैया को उड़ाऊंगी मैं तो आगरा का घांघरा पहनाऊंगी कर सोलह सिंगार मैया सज जाएंगी मैया आएंगी....

हलुवा पूड़ी का भोग लगाऊंगी अपनी मैया को रुचि रुचि खिलाऊंगी मेरे घर के भंडारे सब भर जाएंगे मैया आएंगी.... 




Share:

No comments:

Post a Comment