गोरी कलाई चूड़ा लाल वे मेरी मां का चोला....
अपनी मैया को मैं टीका ले आई , टीका ले आई मैया सिन्दूर ले आई बिंदिया लगाऊं देखो लाल वे मेरी मां का चोला गोरी कलाई चूड़ा लाल वे मेरी मां का चोला....
अपनी मैया को मैं चूड़ा ले आई , चूड़ा ले आई मैया कंगना ले आई मेहंदी लगाऊं देखो लाल वे मेरी मां का चोला गोरी कलाई चूड़ा लाल वे मेरी मां का चोला...
अपनी मैया को मैं साड़ी ले आई , साड़ी ले आई मैया लहंगा ले आई चुनरी उड़ाऊं देखो लाल वे मेरी मां का चोला गोरी कलाई चूड़ा लाल वे मेरी मां का चोला....
अपनी मैया को मैं पायल ले आई ,पायल ले आई मैया बिछुआ ले आई महावर लगाऊं देखो लाल वे मेरी मां का चोला गोरी कलाई चूड़ा लाल वे मेरी मां का चोला
No comments:
Post a Comment