तेरे भगत रहे हैं बुलाए भवानी आओ हरे हरे भवानी आओ मेरे कीर्तन में आई जगराते की रात भवानी आओ हरे हरे भवानी आओ कीर्तन में.....
ब्रह्मा लाओ विष्णु लाओ लाओ भोलेनाथ , नारद बाबा संग में लाओ वीणा की होए झंकार भवानी आओ हरे हरे भवानी आओ कीर्तन में.....
काली लाओ लक्ष्मी लाओ लाओ सरस्वती साथ , नौ देवियां संग में लाओ लांगर महाराज भवानी आओ हरे हरे भवानी आओ कीर्तन में....
रामा लाओ लक्ष्मण लाओ लाओ जानकी साथ , अंजनी लाला संग में लाओ नाचेंगे छम छम आज भवानी आओ हरे हरे भवानी आओ कीर्तन में....
कृष्ण लाओ दाऊ लाओ राधा रूक्मिणी साथ , ढोल मंजीरा झांझर बाजे नाचेंगे सब मिल आज भवानी आओ हरे हरे भवानी आओ मेरे कीर्तन में....
No comments:
Post a Comment