मनभावन राम भजन🌹राम न रूठे सब जग रूठे ऊपर वाले से डरियो ओ नैया पार लगाएंगे तुम देखते रहियो🌹

 

 

राम न रूठे सब जग रूठे ऊपर वाले से डरियो ओ नैया पार लगाएगा तुम देखते रहियो....

ओ दुनिया का रखवाला है और उसका खेल निराला है वो काली कमली वाला है वो धनुष उठाने वाला है प्रगट भये धरती पर आए ऐसे मालिक से डरियो ओ नैया पार लगाएगा तुम देखते रहियो.... 

दुनिया को वही चलाता है दुखियों को गले लगाता है वह आकर लाज बचाता है वो बंशी बजाने वाला है सुख दुख में जो साथ निभाए ऐसे मालिक से डरियो वो नैया पार लगाएगा तुम देखते रहियो... 

तुम भवसागर में अटकोगे और राम नाम गुण गाओगे वह तुम्हें बचा ले जाएगा भवसागर पार कराएगा ऐसे दयालु दयानिधि के चरणों में पड़े रहियो वो नैया पार लगाएगा तुम देखते रही हो.... 




Share:

No comments:

Post a Comment