भजन हो तो ऐसा🌹पवनपुत्र हनुमान कूद गये लंका में खूब रौनक लगी कीर्तन में आनंद आएगा जरूर सुनें🌹

 

 

पवन पुत्र हनुमान कूद के लंका में....

प्रभू राम की आज्ञा पाकर , मार छलांग कूद गए सागर , धर रघुवर का ध्यान कूद गए लंका में पवन पुत्र हनुमान कूद गए लंका में....

 ऐसे उड़े हनुमान पवन में , जैसे सिंह दहाड़े वन में , वन में भयो तूफान कूद के लंका में पवन पुत्र हनुमान कूद गए लंका में....

अशोक वाटिका में कहर मचाया , रावण पुत्र दौड़ कर आया , अक्षय की हर लिए प्राण कूद गए लंका में पवन पुत्र हनुमान कूद गए लंका में...

राम का दूत अनोखा आया , मां सीता का पता लगाया सीता मां की करी पहचान कूद गए लंका में पवन पुत्र हनुमान कूद गए लंका में..... 




Share:

No comments:

Post a Comment