खुल गए भाग्य हमारे गजानन घर में पधारे ,घर में पधारे देवा घर में पधारे खुल गए भाग हमारे गजानन घर में पधारे....
रिद्धि सिद्धि को संग ले आए शुभ और लाभ के थापे लगाए काज पूरे होंगे हमारे गजानन घर में पधारे....
पहले पूजूं तुमको गणपति रहे हमेशा घर में सुख संपत्ति तुम हो नाथ हमारे गजानन घर में पधारे....
भोले जी के तुम हो प्यारे गौरा मां के तुम हो दुलारे कार्तिक के भाई निराले गजानन घर में पधारे....
मंगल करते सब भक्तों का संकट हरते सब भक्तों का घर घर पूजे जाते गजानन घर में पधारे.....
No comments:
Post a Comment