श्री राम मेरे घर आएंगे आएंगे प्रभू आएंगे , प्रभू दर्शन की आस है और भिलनी को विश्वास है मेरी राम मेरे घर आएंगे आएंगे प्रभू आएंगे..…
भिलनी रास्ता रोज बुहार रही , खड़ी खड़ी वो राह निहार रही , मन में लगन , भिलनी मगन,भिलनी को भारी चाव है और मन में प्रेम का भाव है मेरे राम मेरे घर आएंगे आएंगे प्रभू आएंगे श्री राम मेरे घर आएंगे...
ना जानूं पूजा सेवा की रीति , क्या सोचेंगे मेरे मन के मीत , शरमा रही ,घबड़ा रही , वह भोली भाली नार है , प्रभू को भोलों से प्यार है मेरे राम मेरे घर आएंगे आएंगे प्रभू आएंगे श्री राम मेरे घर आएंगे....
चुन चुन लाई खट्टे मीठे बेर , आने में क्यों करते हो प्रभू देर , प्रभू आ रहे , मुस्का रहे , प्रभु के चरणों में गिर पड़ी और अंसुवन की लागी झड़ी मेरे राम मेरे घर आए हैं आए हैं प्रभु आए हैं श्री राम मेरे घर आए हैं...
No comments:
Post a Comment