बन्नी गीत : सुहानी शाम है बन्नी बड़ा रंगीन मौसम है

 

 

सुहानी शाम है बन्नी बड़ा रंगीन मौसम है कहीं पे शहनाई बजने की आवाज है.... 

तेरे बाबा ने बन्ना का घर वार दिया तेरे ताऊ ने बन्ना का घर वार दिया ताई रानी ने तुमको विदा कर दिया दादी रानी ने तुमको विदा कर दिया आज ससुराल लाड़ो चली जाएगी सुहानी शाम है बन्नी...

तेरे पापा ने बन्ना का घर वार दिया तेरे चाचा ने बन्ना का घर वार दिया चाचा रानी ने तुमको विदा कर दिया मम्मी रानी ने तुमको विदा कर दिया आज ससुराल लाड़ो चली जाएगी सुहानी शाम है बन्नी....

तेरे जीजा ने बन्ना का घर वार दिया तेरे फूफा ने बन्ना का घर वार दिया वुआ रानी ने तुमको विदा कर दिया दीदी रानी ने तुमको विदा कर दिया आज ससुराल लाड़ो चली जाएगी सुहानी शाम है बन्नी... 

तेरे भैया ने बन्ना का घर वार दिया तेरे मौसी ने बन्ना का घर वार दिया मौसी रानी ने तुमको विदा कर दिया भाभी रानी ने तुमको विदा कर दिया आज ससुराल लाड़ो चली जाएगी सुहानी शाम है बन्नी.... 

तेरे मामा ने बन्ना का घर वार दिया तेरे नाना ने बन्ना का घर वार दिया नानी रानी ने तुमको विदा कर दिया मामी रानी ने तुमको विदा कर दिया आज ससुराल लाड़ो चली जाएगी सुहानी शाम है बन्नी.... 

 


 



Share:

No comments:

Post a Comment