मैया तेरी भक्ति का सुख है निराला अमृत पिए कोई कर्मों वाला....
मैया तेरे दर का जो है भिखारी ,आशा तृष्णा मिटे मन की सारी , मैया भक्ति में मन होवे मतवाला अमृत पिए कोई कर्मों वाला मैया तेरी भक्ति का सुख है निराला.....
प्रेम का दीपक प्रेम की बाती , जगमग ज्योति जले दिन राती , मन मंदिर में करो उजियाला अमृत पिए कोई कर्मों वाला मैया तेरी भक्ति का सुख है निराला...
मैया अनाथ को देना सहारा भव सागर से पार लगाना , कर दो कृपा ओ शेरावाली मैया अमृत पिए कोई कर्मों वाला मैया तेरी भक्ति का सुख है निराला.....
No comments:
Post a Comment