शानदार नवरात्रि भजन🌹मां अंबे तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी सुनने से भी मन नहीं भरेगा🌹

 

 

मां अंबे तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी तेरे दरबार की हाजिरी सबसे बढ़िया सबसे खरी..... 

जब से तेरा गुलाम हो गया तब से मेरा भी नाम हो गया , वरना औकात क्या थी मेरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी मां अम्बे तेरी नौकरी......

मेरी तनख्वाह भी कुछ कम नहीं कुछ मिले ना मिले गम नहीं, ऐसी होगी कहां दूसरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी मां अम्बे तेरी नौकरी......

खुशनसीबी का ये गुल खिला तब कहीं जा के यह दर मिला हो गई अब तो रहमत तेरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी मां अम्बे तेरी नौकरी...... 




Share:

No comments:

Post a Comment