चलो रे मन गौ मैया के धाम जपेंगे मां मां मां का नाम मिलें जहां कृष्ण कन्हैया चरावें प्यारी गैया.....
गौ पीछे गोपाल के दर्शन पाएंगे परिक्रमा कर जीवन सफल बनाएंगे गौ चरणन में चारों धाम जपेंगे मां मां मां का नाम मिले जहां कृष्ण कन्हैया चरावें प्यारी गैया....
गोचर भूमि की महिमा सबसे न्यारी है कृष्ण की राधा दूध की धारा प्यारी है गौ धाम मिलें घनश्याम जपेंगे मां मां मां का नाम मिलें जहां कृष्ण कन्हैया चरावें प्यारी गैया
No comments:
Post a Comment