लड्डूओं से गोल मटोल हमारी गौरी के लाला , गौरी के लाला हमारी गौरी के लाला लड्डूओं से गोल मटोल हमारी गौरी के लाला.... 

किसने तुमको जन्म दिया तुम किसके हो लाला , और किसके छोटे भैया हमारी गौरी के लाला... 

गौरा मां ने जन्म दिया और भोले के लाला , कार्तिक के छोटे भैया हमारी गौरी के लाला.... 

छोटी छोटी अंखियों में झीना झीना कजरा और माथे पे तिलक लगाए हमारी गौरी के लाला... 

कानों में कुंडल सोहे गले बैजंती माला , हाथों में लड्डुआ रखे हमारी गौरी के लाला... 

कमर में बांधे पीला पट्टा पग घुंघरू बांधे , मूषक की करें सवारी हमारी गौरी के लाला... 

दूर्वा को आसान अति प्यारो बल बुद्धि दाता , सब देवों में प्रथम हैं पूज्य हमारी गौरी के लाला.... 

हाथ जोड़ हम करते विनती मेरी सुन लीजो , इस भरी सभा में लाज रखो मां गौरी के लाला....





Share:

No comments:

Post a Comment