गौरा के लाल को मनाऊं कैसे गजानंद तुमको रिझाऊं कैसे....
मेरे गजानन का सिर है छोटा सवा मन का मुकुट पहनाऊं कैसे गजानंद तुमको रिझाऊं कैसे....
मेरे गजानंद के कान हैं छोटे सवा मन के कुंडल पहनाऊं कैसे गजानंद तुमको रिझाऊं कैसे....
मेरे गजानन का गला है छोटा सवा मन का हार पहनाऊं कैसे गजानंद तुमको रिझाऊं कैसे....
मेरे गजानंद का कद है छोटा सवा मन का चोला पहनाऊं कैसे गजानंद तुमको रिझाऊं कैसे.....
मेरे गजानंद के हाथ हैं छोटे सवा मन का कंगन पहनाऊं कैसे गजानंद तुमको रिझाऊं कैसे....
मेरे गजानंद के पैर हैं छोटे सवा मन के पायल पहनाऊं कैसे गजानंद तुमको रिझाऊं कैसे...
मेरे गजानंद का मुख है छोटा सवा मन का लड्डू खिलाऊं कैसे गजानंद तुमको रिझाऊं कैसे.....
No comments:
Post a Comment