छोड़ो भोले भेष पुराना भोलेनाथ बदला है जमाना....
कटा लो जटायें कटा लो भोले दाढ़ी फैशन का जमाना मंगा लो ऐसी गाड़ी नंदी तेरा हो गया पुराना भोलेनाथ बदला है जमाना....
नया जमाने का सूट सिलवा लो छोड़ो बाघाम्बर जींस पैंट पहन लो नंदी तेरा हो गया पुराना भोलेनाथ बदला है जमाना....
हाथ का डमरूआ तुम छोड़ दो भोले ऐसी टच मंगवा लो तो हेलो हेलो बोलो भक्ता तेरे हो गये दीवाना भोलेनाथ बदला है जमाना...
भंगिया को खाना तुम छोड़ दे भोले कोला और पेप्सी मंगवा दूं भोले नंदी तेरा हो गया पुराना भोलेनाथ बदला है जमाना...
गणपति को अपने पढ़ा लो लिखा लो कंप्यूटर सिखा के इंजीनियर बना लो कार्तिक को डॉक्टर बनाना भोलेनाथ बदला है जमाना...
No comments:
Post a Comment