सावन स्पेशल बिल्कुल नया भजन🌿आए शरण तिहारी बाबा राखो लाज हमारी मन खुश हो जाएगा जल्दी सुनें🌿

 

 

जय भोले भंडारी बाबा जय भोले भंडारी आए शरण तिहारी बाबा आए शरण तिहारी... 

अपने मन में चैन न आया जगह जगह से मैं ठुकराया आए शरण तिहारी बाबा आए शरण तिहारी... 

लाखो पापी तारे तुमने भव से पार उतारा तुमने आई मेरी बारी बाबा आई मेरी बारी... 

राजा को कंगाल बना दे निर्धन को धनवान बना दे तेरी महिमा न्यारी बाबा तेरी महिमा न्यारी.... 

कर त्रिशूल और डमरु बिराजे गले में सर्पों की माला साजे नंदी की सवारी बाबा नंदी की सवारी.... 

बीच भंवर में नैया मेरी अब भगवान करो न देरी कहां छुपे त्रिपुरारी बाबा आए शरण तिहारी..…

अब करुणामय करुणा कीजे दीन जनों को यह वर दीजे भक्ति करें तुम्हारी बाबा भक्ति करें तुम्हारी.... 




Share:

No comments:

Post a Comment