सावन जबरदस्त गायिकी🌿ओ शंकरा ओ भोलेया तेरे घोटे को पीकर हम मगन हो गए कीर्तन में धूम मचा दी🌿

 

 

ओ शंकरा ओ भोलेया तेरे घोटे को पीकर हम मगन हो गए... 

हाथों में लोटा है लोटे में गंगाजल है ओ शंकरा ओ भोलेया तुझे स्नान कराकर हम मगन हो गए... 

हाथों में डलिया है डलिया में कलियां है ओ शंकरा ओ भोलेया तुझे हार पहनाकर हम मगन हो गए... 

हाथों में टोकरी है टोकरी में भंगिया है ओ शंकरा ओ भोलेया तुझे घोटा पिलाके हम मगन हो गए... 

हाथों में ढोलक है ढोलक संग चिमटा है ओ शंकरा ओ भोलेया तुझे भजन सुनाके हम मगन हो गए.... 




Share:

No comments:

Post a Comment