भाव विभोर कर देगा भजन मथुरा को न जाओ कन्हैया तेरी रोवे यशोदा मैया दिल को छू लेगा जरूर सुनें🌹

 

 

मथुरा को न जाओ कन्हैया तेरी रोवे यशोदा मैया... 

तेरे बिन राधा कैसे रहेगी , तेरी यादों में रोए रोए मरेगी , कैसे रहेंगे ग्वाले भैया तेरे रोवे यशोदा मैया.. 

कौन खाएगा मिश्री और माखन कौन नाचेगा नंद जी के आंगन कौन लाएगा चराने गैया तेरी रोवे यशोदा मैया... 

तेरे बिना बृज में न कोई हमारा एक तू ही कन्हैया सहारा हमारा मेरा कोई ना हाल पुछैया तेरी रोवे यशोदा मैया... 

कान्हा तेरे बिना बृज में कैसे रहें तेरी यादों में रोए रोए मरें अब कोई न धीर धरैया तेरी रोवे यशोदा मैया 




Share:

No comments:

Post a Comment