राधा भजन सुनके झूमने लगोगे💃मुरली हमारी क्यों चुराई ओ राधा रानी मन खुश हो जाएगा देख लो💃

 

 

मुरली हमारी क्यों चुराई ओ राधा रानी... 

तूने कहा राधे मुरली बजाओ , तूने कहा राधे मुरली बजाओ , मर्जी हमारी न बजाई ओ राधा रानी मुरली हमारी क्यों चुराई हो राधा रानी... 

न तेरे बाप का चाकर हूं राधे , न तेरे बाप का चाकर हूं राधे , न तेरी खाई कमाई ओ राधा रानी मुरली हमारी क्यों चुराई...

मैं नंद बाबा का छोरा हूं भोलो , मैं नंद बाबा का छोरा हूं भोलो , तुम जग ठगनी लुगाई ओ राधा रानी मुरली हमारी... 

तेरे तो मन में श्याम बसत हैं , तेरे तो मन में श्याम बसत हैं , कबहूं न मुरली सुहाई ओ राधा रानी मुरली हमारी... 

ले मुरली मोहन लागे बजावन , ले मुरली मोहन लागे बजावन , तब राधा मुस्काई ओ राधा रानी मुरली हमारी...

ब्रज मंडल की लीला रसीली, ब्रज मंडल की लीला रसीली, दास दासियों ने गाई ओ राधा रानी मुरली हमारी क्यों चुराई ओ राधा रानी 




Share:

No comments:

Post a Comment