मजेदार शिव भजन💃अपनी तो जैसे तैसे भांग धतूरा खाके कट जाएगी आपका क्या होगा गौरा रानी झूम लो🌹

 

 

अपनी तो जैसे तैसे भांग धतूरा खा के कट जाएगी आपका क्या होगा ओ गौरा रानी... 

आपके मांगों का टीका है बड़ा ही कीमती मेरे तो सिर पे जूड़ा माथे पे चमके चंदा आपका क्या होगा ओ गौरा रानी.... 

आपके गले का हरवा है बड़ा ही कीमती मेरे तो बिच्छू ततैया गले में नागों का माला आपका क्या होगा ओ गौरा रानी.... 

आपके हाथों का चूड़ा है बड़ा ही कीमती मेरे तो हाथ कमंडल दूजे में डमरू डम डम आपका क्या होगा ओ गौरा रानी.... 

आपके अंगों का लहंगा है बड़ा ही कीमती मेरे तो अंग बाघमबर लगी है अंग भभूति आपका क्या होगा ओ गौरा रानी... 




Share:

No comments:

Post a Comment