दही माखन का चोर पकड़ लिया राधे ने चोरी करन वो तो गए बरसाने ,
तब तक हो गई भोर पकड़ लियो राधे ने दही माखन का चोर....
अबकी बेर मोहे छोड़ दे राधे , अब ना आऊं तेरी ओर पकड़ लियो राधे ने दही माखन का चोर...
कोई कोई सखियां कुल्चा मारें , कोई रहीं झकझोर पकड़ लियो राधे ने दही माखन का चोर...
आप ही खावें आप लुटावें , नटखट नंदकिशोर पकड़ लियो राधे ने दही माखन का चोर...
धोखा देकर मोहन भागे , बंधी प्रेम की डोर पकड़ लियो राधे ने दही माखन का चोर
No comments:
Post a Comment