बिगड़ी किस्मत को बनाता भोले भंडारी मेरा
दुनिया की हर एक शय पे शिव शम्भु का राज है, सूखे फूलों को खिलाता भोला भंडारी मेरा बिगड़ी किस्मत को बनाता भोले भंडारी मेरा...
कालों का भी काल जिसको पूजता संसार है, रोतों को पल में हंसाता भोला भंडारी मेरा बिगड़ी किस्मत को बनाता भोले भंडारी मेरा...
कर में डमरू माथे पे चंदा जटा से बहती हैं गंगा, नंदी पे आसान जमाता भोला भंडारी मेरा बिगड़ी किस्मत को बनाता भोले भंडारी मेरा...
सब को देता महल खजाना डमरू वाला प्यार से , भक्तों को वो ही चमकाता भोला भंडारी मेरा बिगड़ी किस्मत को बनाता भोले भंडारी मेरा...
No comments:
Post a Comment