भजन डांस कमाल💃भक्तों से मैया कैसी मरोड़ दे दे मैया मुझको छप्पन करोड़ सन्तोष बहन ने रौनक बढ़ा दी😂

   

भक्तों से मैया ये कैसी मरोड़  भगतो से मैया ना मुखँ को मोड़  दे दे तू मैया 56 करोड़

खर्चों का घर में नहीं है ठिकाना महँगा हुआ तेरा कीर्तन कराना
महँगाई ने तो कमर देई तोड़  दे दे तू मैया 56 करोड़
भक्तों से मईया ....

आखँ दिखावे घर में लुगायी  मैहंगी हुई बच्चों की पढ़ाई
थैली को थोड़ा सा तू ढीला छोड़  दे दे तू मैया 56 करोड़

पैसे बिना तेरा दर्शन भी भारी  रुपया पहचानें है तेरा पुजारी
मेरा भी नाता तू माया से जोड़  दे दे तू मैया ........

दुनिया में सारा है पैसे का खेला  पैसे बिना ये मानुष अकेला
पैसा है मैया ये सब का निचोड़  दे दे तो मैया 56 करोड़




Share:

No comments:

Post a Comment