गले से कन्हैया गले से कन्हैया लगा लीजिए नजर से नजर को मिला लीजिए गले से कन्हैया लगा लीजिए...
चलो साथ बनके मेरे हमसफर , बनो जब जमाने के तुम रह गुजर , इवादत का कुछ तो सिला दीजिए गले से कन्हैया लगा लीजिए...
क्या बातों में रखा इन्हें छोड़िए , सभी सांवरे अब कसम तोड़िए , मुलाकातों का सिलसिला कीजिए गले से कन्हैया लगा लीजिए...
बहुत सब्र हमने किया रहनुमा , हमें अब रहमत से ना करना मना रहमत की अब तो नजर कीजिए गले से कन्हैया लगा लीजिए..
No comments:
Post a Comment