तुम्हें रिझाऊं तुम्हें मनाऊं तुम्हें ही हर पल ध्याऊं वो मेरे बालाजी ओ मेरे बालाजी..
लाखों भगत बाबा आए तुम्हारे दरबार में हो हो हो बिगड़ी बनाते उनकी करते हो कृपा इस संसार में , संकट हरते कष्ट मिटाते भरते सब भंडार ओ मेरे बालाजी..
कहते हैं तुमको सब राम दूत हनुमान जी हो हो हो तेरे सिवा ना कोई दुनिया में वीर बलवान जी , जो कोई सिंदूर तुम्हें चढ़ाये मनवांछित फल पाए वो मेरे बालाजी
No comments:
Post a Comment