हनुमान जन्मोत्सव स्पेशल🌹मां अंजनी के लाल थोड़ा ध्यान दीजिए कीर्तन में धूम मचा दी इस भजन ने🌹

 

 

मां अंजनी के लाल थोड़ा ध्यान दीजिए, ध्यान दीजिए मेरा कल्याण कीजिए मां अंजनी के लाल थोड़ा ध्यान दे दीजिए...

रहते हो सदा आप राम नाम में मगन कहते हैं तुमको लगी श्रीराम की लगन हमको भी हनुमान अपने साथ लीजिए मां..

पैरों में बांधे घुंगरू खड़ताल हाथ में कीर्तन में बाबा आते हैं भक्तों के साथ में भक्ति और भाव का वरदान दीजिए मां...

सेवा करूंगी आपकी गुणगान करूंगी आराधना का तेरा मैं ध्यान धरूंगी हमको भी हनुमान सुरताल दीजिए मां... 




Share:

No comments:

Post a Comment