शेरावाली महारनियां ना मानेगी दुनिया एक बार तू शेर पे आजा मैया आजा तू दर्श दिखा जा मैया आजा तू दर्श दिखा..
आये मैया हम तुम्हें दुखड़ा सुनाने , हम भी चले आए दाती तुमको मनाने , पांच सात भेंट लाए तुझको सुनाने , भक्त लाए हैं ढोलक बाजा मैया आजा तू दर्श दिखा जा ..
तेरे ही सहारे सारी दुनिया पलेगी , तू ना हो तो कैसे तेरी ज्योत जलेगी , दुनिया तो दाती हर रोज ये कहेगी , मां अपनी भोली सुरतिया दिखा जा मैया आजा तू दर्श दिखा जा...
क्या मिलेगा दाती हमको सता के , बैठे हैं भक्त तेरी लगन लगा के , बीच भंवर में नैया मेरी डोले , मेरी नैया को पार लगा जा मैया आजा तू दर्श दिखा जा..
No comments:
Post a Comment